जयपुर में बालिका दिवस पर निकली रैली, बाल विवाह मुक्त समाज की ली शपथ, पारदर्शिता एनजीओ की पहल, दरबार स्कूल में हुआ समापन



– बालिका दिवस के अवसर पर पारदर्शिता एनजीओ द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली तोप खानों के रास्ते से शुरू होकर दरबार स्कूल तक निकाली गई, जिसका मुख्य उद्देश्य बाल विवाह के खिलाफ लोगों को जागरूक करना और बाल विवाह मुक्त समाज की दिशा में कदम बढ़ाना था।
रैली में एनजीओ की सक्रिय सदस्य फरहा, मुस्कान और रेखा सहित पूरी टीम ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और “हम उठाएंगे जिम्मेदारी” का संकल्प लिया। रास्ते भर बच्चियों और समाज के हित में नारे लगाते हुए रैली का समापन दरबार स्कूल में हुआ।
वहीं दरबार स्कूल में एनजीओ द्वारा स्कूल की प्रिंसिपल मैडम और एक्सप्रेस न्यूज़ भारत के राजस्थान ब्यूरो अबरार त्यागी को भी सम्मानित किया गया,,
दरबार स्कूल की प्रिंसिपल ने कार्यक्रम के अंत में बच्चों को बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाई और समाज को इस बुराई से मुक्त करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में बच्चों, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों की भागीदारी उत्साहजनक रही।
पारदर्शिता एनजीओ की यह पहल बालिका सशक्तिकरण और सुरक्षित बचपन की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है।



