MARUDHARHIND NEWS

राष्ट्रीय करणी सेना फिल्म एसोसिएशन राजस्थान का गठन, नई कार्यकारिणी की घोषणा


जयपुर, 01 अक्टूबर 2025:
राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत के निर्देशन में राजस्थान में राष्ट्रीय करणी सेना फिल्म एसोसिएशन का गठन किया गया है। इस नई पहल के तहत संगठन ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें निर्वाचित और मनोनीत पदों पर प्रमुख व्यक्तियों को नियुक्त किया गया है। यह कदम राजस्थान में फिल्म उद्योग को नई दिशा देने और संगठन की गतिविधियों को मजबूती प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।नवगठित कार्यकारिणी में शकूर कमेरा को प्रदेशाध्यक्ष, दीपक (समीर) को प्रदेश सचिव, सौरभ धनुवंशी को प्रदेश कोषाध्यक्ष और रूपल जांगिड़ को प्रदेश महिला अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। इसके अलावा, दीपक मीणा को प्रदेश उपाध्यक्ष, नरेन्द्र सिंह मीणा को प्रदेश सह सचिव, प्रिया राजपूत को प्रदेश महिला उपाध्यक्ष और धर्मराज भार्गव को प्रदेश सह कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।संगठन की कार्यकारिणी कमेटी में कुलदीप सिंह भादवा को प्रदेश प्रभारी, राजन पुरी को महामंत्री, गोविंद सिंह राजपूत को संगठन मंत्री, सागर को मीडिया प्रभारी, नरेन्द्र जी सिसोदिया और सुरेश मुद्रगल को क्रमशः प्रवक्ता और फिल्मी प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। साथ ही, विकास जाजड़ा को आईटी सेल हेड, नीरज खंडेलवाल को वरिष्ठ सलाहकार, एडवोकेट नंद लाल मिश्रा को विधि सलाहकार, अनिल सैनी को कार्यालय प्रबंधक और अमन सिंह राठौड़ को शिकायत अधिकारी के रूप में मनोनीत किया गया है।राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत ने इस अवसर पर कहा, “फिल्म एसोसिएशन का गठन राजस्थान में सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देने के साथ-साथ फिल्म उद्योग में युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया है। नई कार्यकारिणी संगठन के इस विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।”यह नई कार्यकारिणी प्रदेश में फिल्म और मनोरंजन क्षेत्र में संगठन की सक्रियता को बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है। संगठन ने स्पष्ट किया है कि यह मंच न केवल स्थानीय कलाकारों को अवसर प्रदान करेगा, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी आवाज बुलंद करेगा।