
सीकर। राजस्थान पुलिस विभाग द्वारा सब इंस्पेक्टर से सर्किल इंस्पेक्टर पद पर की गई विभागीय पदोन्नति सूची में अजीतगढ थानाधिकारी व फतेहपुर निवासी रिया चौधरी को पदोन्नत किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर अजीतगढ, फतेहपुर सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और ग्रामीणों ने फोन व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप आदि के जरिए दिनभर बधाई संदेश भेजे।
रिया चौधरी अपने सरल स्वभाव और अच्छे व्यवहार के कारण एक लोकप्रिय थानाधिकारी के रूप में जानी जाती हैं। उन्होंने पूर्व में सीकर जिले दादीया,खाटूश्यामजी, थोई,जीणमाता व झुंझुनू ट्रेफिक ईर्न्चाज ,मंडावा,बीसाऊ सेवाएं दी हैं।
वर्तमान में वे सीकर जिले के अजीतगढ थाने में थानाधिकारी के रूप में सेवाएं दे रही हैं। पदोन्नति की इस सफलता पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों व ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।



