नीमराना में रोड सेफ्टी अभियान: एसपी देवेंद्र विश्नोई ने ट्रांसपोर्टरों और वाहन चालकों को जागरूक किया

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के नेतृत्व में नीमराना थाना परिसर में रोड सेफ्टी जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य ट्रांसपोर्टरों, वाहन चालकों और आमजन को राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य सड़कों पर सुरक्षित यातायात नियमों की पालना के लिए प्रेरित करना है।


एसपी विश्नोई ने जोर देकर कहा कि भारी वाहन केवल थर्ड लेन में ही चलें, क्योंकि बार-बार लेन बदलना हादसों का मुख्य कारण है। यातायात नियमों की जानकारि देते समय कहा कि नेशनल हाइवे पर होने वाली ज्यादातर दुर्घटनाएं लेन ड्राइविंग और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं।


पुलिस विभाग द्वारा 5 सितंबर तक ट्रांसपोर्टरों और चालकों को लगातार समझाइश दी जाएगी। नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए चालान भी किए जाएंगे।

जागरूकता अभियान के दौरान
पुलिस ने हीरो चौक ओवरब्रिज और नेशनल हाइवे पर फ्लेक्स बोर्ड लगाकर लोगों को यातायात नियम अपनाने की अपील की।
एसपी विश्नोई ने सभी ट्रांसपोर्टरों और आम नागरिकों से एक बैनर पर साइन करवाकर प्रतिज्ञा ली कि वे यातायात नियमों का पालन करेंगे।