मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना। रैफल्स यूनिवर्सिटी नीमराना में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में चांसलर राजेंद्र सांगवान ने यूनिवर्सिटी के उपस्थित बच्चों और स्टॉफ को देशभक्ति, आपसी भाईचारा, सौहार्द एवं एकता बनाए रखने की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण के बाद वीसी राजेंद्र सांगवान ने स्टाफ और बच्चों को प्रेरित करते हुए यूनिटी का रन का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, समरसता और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को प्रबल करना रहा।
‘रन फॉर यूनिटी’ के दौरान रैफल्स यूनिवर्सिटी स्टॉफ प्रोफेसर डॉ. संजीव, डॉ. राजपाल कौशल्या, डॉ आरएस खटाना, देवेंद्र, सुरेंद्र, मनोज, अमित, डॉ. हरिओम सहित यूनिवर्सिटी स्टाफ एवं यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।





