31 अक्टूबर को कोटपूतली-बहरोड़ जिले में एकता मार्च-पदयात्रा का होगा आगाज, युवाओं में जागेगी एकता की भावना
कोटपूतली-बहरोड़, 30 अक्टूबर।

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर 2025 को जिलेभर में ‘सरदार@150 समारोह’ का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटपूतली से प्रातः 7 बजे से एकता मार्च (यूनिटी वॉक-पदयात्रा) की शुरुआत होगी, जो ज्योतिबा फुले चौराहा तक निकाली जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सरदार पटेल के विचारों के प्रति जागरूकता लाना है।
जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने समारोह की तैयारियों को लेकर सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बताया कि एकता मार्च में युवा खिलाड़ी, स्काउट-गाइड, एनसीसी, आरएसी, होमगार्ड, पुलिस कर्मी और विद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेंगे। कार्यक्रम में जिलेभर से आमजन की भी सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।
कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी सरदार@150 थीम पर आधारित क्विज, निबंध प्रतियोगिता एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित करें तथा उनकी रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें। साथ ही सभी गतिविधियों को ‘माय भारत पोर्टल’ पर अपलोड किया जाए ताकि राष्ट्रीय स्तर पर जिले की भागीदारी दर्ज हो सके।
उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ा जाए। प्रतिभागियों को प्रेरित किया गया है कि वे अपने अनुभव एवं तस्वीरें #Sardar@150 हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर साझा करें, जिससे एकता और राष्ट्र निर्माण का संदेश व्यापक रूप से फैल सके।
REPORT -SEETARAM GUPTA KOTPUTLI





