
बानसूर के होलावास में सरपंच सतपाल चौधरी ने की अनूठी पहल, पक्षियों के लिए लगाए परिंडे
बानसूर
सुरेश कुमार सैनी
भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए, बानसूर के होलावास ग्राम पंचायत के सरपंच सतपाल चौधरी ने सराहनीय पहल की शुरुआत की है। चौधरी, जो हर वर्ष ग्रीष्म ऋतु में बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के बर्तन (परिंडे) लगाने का कार्य करते हैं, ने इस वर्ष भी इस नेक कार्य को आगे बढ़ाया है।
आज, ग्राम पंचायत सरपंच ने इस पहल के तहत सभी सरकारी कार्यालयों के सामने लगभग 31 परिंडे स्थापित किए। इस अवसर पर सुरेश नागा, विक्रम यादव, मुकेश हुड़ीवाल, करणसिंह राठौड़, सतेन्द्र यादव के साथ-साथ कई वार्ड पंच और ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
सरपंच सतपाल चौधरी ने बताया कि गर्मी में पक्षियों को पानी की समस्या होती है और यह प्रयास उन्हें राहत पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने अन्य ग्रामीणों से भी अपील की कि वे अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में पक्षियों के लिए परिंडे लगाएं ताकि इस तपती गर्मी में किसी भी बेजुबान को प्यासा न रहना पड़े। सरपंच की इस मानवीय पहल की क्षेत्र में सराहना हो रही है।






