
जयपुर, 15 जुलाई 2025 — लालकोठी स्थित इन्द्रपुरी कॉलोनी में हुई करीब 4 लाख रुपये की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मामले में परिवादी के नौकर सदानन्द दास ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी का माल खरीदने वाले समीर उर्फ बबला को कोटा से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, सदानन्द ने घर में काम करते समय सोने-चांदी के आभूषण और नकदी रखने की जगह की रेकी की और मौका पाकर 36-40 ग्राम सोने की माला, चांदी जैसा गिलास और करीब 5-7 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गया।
समीर उर्फ बबला से पुलिस ने चोरी की सोने की माला को गलाकर बने 2 ग्राम के सोने जैसे कड़े बरामद किए।
इस कार्रवाई में डीसीपी जयपुर दक्षिण राजर्षि राज के निर्देशन, एडिशनल डीसीपी श्रीति कुमार शर्मा के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी ज्योतिनगर
आरोपी को पकड़ने में विशेष भूमिका
रामप्रसाद हैड..राकेश कुमार की राही