कोटपुतली से लगातार पांच वर्षों से शतकवीर एवं जोनल मैनेजर ट्रॉफी जीती

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओं का किया सम्मान

कोटपुतली-बहरोड़। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कोटपूतली से अभिकर्ता ईशाक मोहम्मद खान जो पिछले पांच जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने पर शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक बीएल मीणा द्वारा माला साफा एवं जोनल मैनेजर ट्रॉफी से सम्मान किया गया, उल्लेखनीय है कि ईशाक खान के पिताजी सद्दीक मोहम्मद खान भी 35 वर्षों एलआईसी में अपनी सेवाएं दी, शाखा प्रबंधक बीएल मीणा ने सभी अभिकर्ताओं का एवं सभी पॉलिसी धारकों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा कि एलआईंसी हम सबको अपने जीवन पर एलआईंसी पॉलिसी लेनी चाहिए साथ ही एलआईंसी का नये प्लान जीवन उत्सव के बारे में निवेश प्लस, इंडेक्स प्लस प्लान पालिसी पर प्रकाश डाला, इस दौरान खान को शाखा के सभी कर्मचारी एवं अभिकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं,