शिविर प्रभारी शरद कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ उत्कृष्ट प्रशिक्षण
कोटपूतली, 12 अक्टूबर।






राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में शिविर प्रभारी सीओ स्काउट जयपुर शरद कुमार शर्मा के सानिध्य में राज्य प्रशिक्षण केंद्र जगतपुरा जयपुर पर 6 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025 तक स्काउट मास्टर बेसिक कोर्स प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्थानीय संघ कोटपूतली के विभिन्न राजकीय व निजी विद्यालयों के सात स्काउट मास्टरों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में सुखराम मेघवाल (रा.उ.मा.वि. चिमनपुरा), संजोग जांगिड़ (रा.उ.प्रा.वि. पानेड़ा), अमित कुमार महरड़ा (रा.बा.उ.मा.वि. बनार), कैलाश कुमार (रा.उ.मा.वि. पूतली), नृसिंह बैरवा (रा.उ.मा.वि. बखराना), ओमप्रकाश चौधरी (एम.जी.जी.एस. विद्यालय फतेहपुरा कला) और रतिराम तवर (रवि सीनियर सेकेंडरी स्कूल दादूका) शामिल रहे।
इस सफलता पर स्थानीय संघ के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एवम सीबीईओ कोटपूतली पुरण चन्द कसाना, सचिव रामवीर यादव, सहायक जिला कमिश्नर प्रशिक्षण हंसराज यादव,ट्रेनिंग काउंसलर अतुल कुमार आर्य, संदीप कुमार जांगिड़, गगन कुमावत, मुकेश चंद सैनी, रोहित सैनी, राजवीर यादव,सहायक सचिव (प्रशिक्षण) कमलेश कुम्हार , असिस्टेंट लीडर ट्रेनर एवं सहायक सचिव (कार्यालय ) कोटपूतली सीताराम गुप्ता सहित अनेक स्काउट पदाधिकारियों ने प्रशिक्षुओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर एवम सीबीईओ कोटपूतली पुरण चन्द कसाना ने कहा कि स्काउटिंग केवल प्रशिक्षण नहीं, बल्कि जीवन का एक अनुशासित मार्ग है जो युवाओं में आत्मनिर्भरता, सेवा भावना और नेतृत्व के गुण विकसित करता है।
सचिव रामवीर यादव ने कहा कि
कोटपूतली के प्रशिक्षकों की यह सफलता न केवल संघ के लिए गौरव का विषय है बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा भी है।” उन्होंने यह भी बताया कि “यह स्थानीय संघ कोटपूतली केंद्र की एक विशेष उपलब्धि है, जो आने वाले समय में स्थानीय स्काउट गतिविधियों को नई ऊंचाइयां प्रदान करेगी।”
वहीं, शिविर प्रभारी शरद कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि “स्काउटिंग का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और सेवा की भावना को विकसित करना है। प्रशिक्षु स्काउट मास्टर इस प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभवों को विद्यालयों में विद्यार्थियों तक पहुँचाकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।
शिविर का संचालन असिस्टेंट लीडर ट्रेनर प्यारेलाल महला ने कुशलतापूर्वक किया। उनके नेतृत्व में प्रशिक्षण की सभी गतिविधियाँ सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुईं। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को स्काउटिंग के सिद्धांतों, गीतों, समूह समन्वय और टीम वर्क की महत्ता पर प्रेरक सत्र प्रदान किए। शिविर के दौरान प्रशिक्षुओं को लीडरशिप, समय की पाबंदी, विपरीत परिस्थितियों में कार्य करने की कला, प्राथमिक उपचार, हाइक भ्रमण, सेवा कार्य और संघ नीति जैसे विषयों पर गहन प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और सेवा संकल्प के साथ हुआ, जिसमें प्रशिक्षुओं ने समाज सेवा और स्काउटिंग के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
REPORT-SEETARAM GUPTA (KOTPUTLI)





