।
कोटपूतली। राष्ट्रीय आय सह योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMS) में सरदार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटपूतली (अंग्रेजी माध्यम) के छात्रों ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस वर्ष विद्यालय के 7 छात्र-छात्राओं का चयन इस प्रतिष्ठित योजना में हुआ है।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के समर्पित अध्यापक संदीप कुमार जांगिड़ को जाता है, जिन्होंने पिछले पाँच वर्षों में निरंतर छात्रों को प्रेरित किया और नियमित रूप से मार्गदर्शन प्रदान किया। उनके अथक प्रयासों से अब तक कुल 42 छात्र इस योजना के अंतर्गत चयनित हो चुके हैं।
राष्ट्रीय आय सह योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिवर्ष ₹12,000 की दर से कुल ₹48,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा में निरंतरता बनाए रखने में मदद मिलती है।
शिक्षक संदीप कुमार जांगिड़ ने कहा, “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। यदि छात्र निरंतर प्रयास करें और सही दिशा में मेहनत करें, तो वे किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।”
विद्यालय की प्राचार्य मनोरमा यादव ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं विद्यालय स्टाफ व अभिभावकों ने भी इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए शिक्षक के समर्पण को सराहा और आशा जताई कि आगामी वर्षों में और अधिक छात्र इस योजना में चयनित होंगे।
REPORT-SEETARAM GUPTA