शाहजहांपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 6 साल से फरार गो तस्करी का आरोपी रफीक गिरफ्तार

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना उपखंड की शाहजहांपुर पुलिस ने गो तस्करी के एक बड़े मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 6 साल से फरार चल रहे आरोपी रफीक को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर ₹2000 का इनाम घोषित था। थानाधिकारी मनोहर लाल मीणा शाहजहांपुर के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।


अभियुक्त रफीक पुत्र फजरूद्दीन, जाति मुसलमान, निवासी डोला, पुलिस थाना पिनवा, जिला न्यू मेवात, हरियाणा का रहने वाला है। रफीक लंबे समय से गो तस्करी के मामले में फरार चल रहा था।


शाहजहांपुर पुलिस की इस कार्रवाई से गो तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान को मजबूती मिली है। थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। शाहजहांपुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में गो तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में योगदान मिलेगा।