MARUDHARHIND NEWS

अंतरराज्यीय गैंग का शूटर अभिषेक उर्फ बटार गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया — रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य है आरोपी, महिला के वेश में घूम रहा था फरार शूटर

कोटपूतली-बहरोड़।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी व प्रेस वार्ता को संबोधित करते कोटपूतली बहरोड़ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई

जिला पुलिस को संगठित अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी वांछित अपराधी और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य अभिषेक उर्फ बटार को भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 3 देशी पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस और एक अतिरिक्त मैगजीन बरामद की है।

इस संबंध में आज पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने प्रेस वार्ता कर बताया कि यह कार्रवाई पुलिस के विशेष अभियान के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य संगठित अपराधों पर अंकुश लगाना और वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करना है। विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक उर्फ बटार पुत्र पप्पूराम (उम्र 21 वर्ष), निवासी मोलाहेड़ा, थाना पनियाला, जिला कोटपूतली-बहरोड़ रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य और शूटर है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए महिला के वेश में घूम रहा था।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज और डीएसपी कृतिका यादव के निर्देशन में, थानाधिकारी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई। टीम में उप निरीक्षक ओमप्रकाश, स.उ.नि. बाबूलाल, हैड कांस्टेबल अवनेश, कांस्टेबल मनोज कुमार (क्यूआरटी कोटपूतली), कांस्टेबल बलदेव (क्यूआरटी बहरोड़) सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

आरोपी पर कोटपूतली, प्रागपुरा, पनियाला, करधनी, नागलचौधरी सहित कई थानों में डकैती, मारपीट, अवैध हथियार व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं। उसे प्रकरण संख्या 403/2025, धारा 111(3), 111(4) बीएनएस व 3/25, 25(6) आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

REPORT –SEETARAM GUPTA(KOTPUTLI)