स्काउट गाइड अधिवेशन में सीताराम गुप्ता व मनोज शर्मा बने असिस्टेंट लीडर ट्रेनर,

प्रतिज्ञा लेकर संगठन को मजबूत करने का किया संकल्प

कोटपूतली, 22 अगस्त।

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय जयपुर का चतुर्थ वार्षिक अधिवेशन सनशाइन रिजॉर्ट जयपुर में भाजपा नेता एवं जिला मुख्यालय जयपुर के प्रधान मुकेश गोयल की अध्यक्षता में भव्य रूप से संपन्न हुआ। अधिवेशन में कोटपूतली के ट्रेनिंग काउंसलर सीताराम गुप्ता और मनोज शर्मा ने असिस्टेंट लीडर ट्रेनर की योग्यता अर्जित कर संगठन को गौरवान्वित किया। जिला प्रधान मुकेश गोयल, राज्य संगठन आयुक्त पूर्ण सिंह शेखावत, पूर्व स्टेट कमिश्नर रघुवीर सिंह शेखावत, जिला सचिव गिरिराज पारीक, उप प्रधान अभय सिंह शेखावत और जिला संगठन आयुक्त शरद कुमार शर्मा ने दोनों प्रशिक्षकों को बिट्स, ऑनरेबल चार्ज और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

सम्मान प्राप्त करने के पश्चात सीताराम गुप्ता और मनोज शर्मा ने स्काउट की प्रतिज्ञा लेते हुए कहा कि वे संगठन को और मजबूती प्रदान करने में सदैव सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त शरद कुमार शर्मा, स्थानीय संघ कोटपूतली के सचिव रामवीर यादव, सहायक जिला कमिश्नर प्रशिक्षण हंसराज यादव, मुकेश सैनी, गगन कुमावत, अतुल कुमार आर्य, संदीप कुमार जांगिड़, रोहिताश सैनी, राजवीर यादव, हंसराज रावत, गैलेक्सी स्कूल के डायरेक्टर अमर सिंह यादव, प्रधानाचार्य अनिल रावत, निदेशक दुर्गा प्रसाद मिश्रा सहित अनेक पदाधिकारी एवं स्काउटर-गाइडर व कार्यकर्ताओं ने दोनों प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

REPORT -SEETARAM GUPTA (KOTPUTLI)