नीमराणा थाने में किया पौधारोपण, जवानों से ली परेड सलामी
कोटपूतली-बहरोड़, 31 जुलाई।

जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई (IPS) अपने सतत निरीक्षण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को नीमराणा पुलिस थाना पहुंचे। यहाँ उन्होंने थाने परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और थाने की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान थाने में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया। एसपी विश्नोई ने थाने की व्यवस्थाओं, रिकॉर्ड संधारण, लंबित मामलों की स्थिति, सीसीटीएनएस रिपोर्टिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर पारदर्शिता और तत्परता से काम होना चाहिए। आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सतर्कता बरतें। उन्होंने जवानों की हौसलाअफजाई भी की।
निरीक्षण के दौरान थानाधिकारी नीमराणा सहित कई पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
REPORT -SEETARAM GUPTA