MARUDHARHIND NEWS

उदयपुर में जेंडर संवेदनशीलता और साइबर सुरक्षा पर पुलिस का विशेष प्रशिक्षण

  • उदयपुर पुलिस ने आरपीए, UNFPA और यूनिसेफ के सहयोग से पुलिस अधिकारियों और अन्य विभागों के कर्मियों के लिए किये दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित

जयपुर 11 सितम्बर। उदयपुर रेंज पुलिस ने समाज में दो महत्वपूर्ण मुद्दों जेंडर संवेदनशीलता और साइबर सुरक्षा पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष पहल की है। राजस्थान पुलिस अकादमी और संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) के संयुक्त तत्वावधान में 10 और 11 सितंबर, को उदयपुर रेंज के पुलिस अधिकारियों के लिए एक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल ने किया। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरपीए ममता सारस्वत, पुलिस निरीक्षक धीरज वर्मा और UNFPA की कॉर्डिनेटर शिल्पा सिंह ने जेंडर संवेदनशील पुलिसिंग पर विस्तृत व्याख्यान दिए।
कार्यक्रम का समापन समारोह महानिरीक्षक पुलिस, उदयपुर रेंज गौरव श्रीवास्तव और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ। इस कार्यक्रम में कुल 96 अधिकारियों ने भाग लिया, जिसमें पुलिस के अलावा बाल कल्याण समिति और महिला अधिकारिता जैसे विभागों के अधिकारी भी शामिल थे।
इसी दौरान पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने यूनिसेफ राजस्थान के साथ मिलकर “साइबर सुरक्षा: सावधानी से ही संभव है सुरक्षित भविष्य” विषय पर एक जागरूकता पोस्टर का विमोचन भी किया।
आईजी श्रीवास्तव ने साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों को देखते हुए बच्चों और अभिभावकों को जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
पोस्टर में साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं को रेखांकित किया गया है, जैसे मजबूत पासवर्ड बनाना, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग करना, और अनजान लिंक्स पर क्लिक करने से बचना। साथ ही, इसमें साइबर बुलिंग, ऑनलाइन ग्रूमिंग, और पहचान की चोरी जैसे विभिन्न साइबर अपराधों के प्रकार भी बताए गए हैं। पोस्टर में साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (cybercrime.gov.in) और हेल्पलाइन नंबर 1930 जैसी उपयोगी जानकारी भी दी गई है, ताकि लोग ज़रूरत पड़ने पर मदद ले सकें।
————-