विराटनगर/कोटपूतली
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, स्थानीय संघ विराटनगर के सौजन्य से जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर 4 अगस्त से 8 अगस्त तक कपासन माता मंदिर, बाणगंगा मैड में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में विराटनगर, शाहपुरा, कोटपूतली और पावटा क्षेत्र के लगभग 200 स्काउट-गाइड बालक भाग लेंगे। यह जानकारी स्थानीय संघ के सचिव फूलचंद मीणा ने दी।
उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन सीओ स्काउट शरद कुमार शर्मा के निर्देशन में किया जा रहा है। पांच दिवसीय शिविर में प्रतिभागियों को राज्य पुरस्कार हेतु आवश्यक स्काउटिंग गतिविधियों, व्यवहारिक प्रशिक्षण और मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान की जाएगी।
शिविर के कार्यक्रम के अनुसार 4 अगस्त को प्रातः प्रतिभागियों का पंजीयन और उद्घाटन समारोह होगा। दिन भर स्काउटिंग सिद्धांतों, टोली निर्माण, अनुशासन और समूह गतिविधियों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। 5 से 7 अगस्त तक गांठें, संकेत, प्राथमिक उपचार, शारीरिक व्यायाम, स्काउट युक्तियाँ एवं राज्य पुरस्कार योग्यता अभ्यास जैसे विषयों पर विशेष सत्र होंगे। रात्रि के समय सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और प्रेरणादायक चर्चाएँ होंगी।
8 अगस्त को समापन समारोह, प्रमाण-पत्र वितरण और प्रतिभागियों की विदाई के साथ शिविर का समापन किया जाएगा।
रिपोर्ट-सीताराम गुप्ता (कोटपूतली)