अति भारी वर्षा की चेतावनी पर 25 अगस्त को कोटपूतली-बहरोड़ जिले में विद्यार्थियों की छुट्टी, स्टाफ रहेगा उपस्थित

कोटपूतली-बहरोड़, 24 अगस्त।

मौसम विभाग जयपुर द्वारा 25 अगस्त को जिले में अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी करने के बाद जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए कोटपूतली-बहरोड़ जिले में संचालित सभी सरकारी व निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है।

जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने आदेश जारी कर बताया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों का समस्त स्टाफ व कार्मिक नियमित रूप से कार्य पर उपस्थित रहेंगे और प्रशासनिक कार्य यथावत जारी रहेंगे।

कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी संस्था या प्रभारी द्वारा आदेश की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।