MARUDHARHIND NEWS

ग्राम चतरपुरा में छात्रों को किया गया साइबर फ्रॉड और यातायात नियमों के प्रति जागरूककोटपूतली-बहरोड़ पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता रैली का आयोजन

कोटपूतली।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के नेतृत्व में जिलेभर में चल रहे साइबर जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम चतरपुरा स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पुलिस टीम द्वारा विद्यार्थियों को साइबर फ्रॉड से बचाव एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या संदेश पर विश्वास न करें, अपने बैंक विवरण, पासवर्ड या ओटीपी किसी के साथ साझा न करें। साथ ही, सड़क पर चलते समय हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने की अपील की गई।

कार्यक्रम के बाद विद्यालय परिसर से साइबर जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों ने नारे लगाते हुए लोगों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने का संदेश दिया।

साइबर फ्रॉड से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए: cybercrime.gov.in या ☎️ 1930 पर संपर्क करें।
कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस – आपकी सुरक्षा, हमारा संकल्प

SEETARAM GUPTA,( KOTPUTLI)