राजस्थान प्रदेश की अनुसूचित जाति वर्ग की एकमात्र सर्वोपरि संस्था “डॉ. अंबेडकर अधिवक्ता संस्था राजस्थान” के बैनर तले आयोजित “दो दिवसीय भ्रमण माउंट आबू-उदयपुर यात्रा 2025” का समापन समारोह दिनांक 20/09/2025 को होटल तीज, जयपुर में अत्यंत शालीनता एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के उपाध्यक्ष श्री सुभाष बींवाल जी द्वारा की गई। समारोह में महासचिव श्री राजेश वर्मा, कोषाध्यक्ष श्री गिरीश वर्मा, संयुक्त सचिव सुश्री रितु सांवरिया, सांस्कृतिक सचिव सुश्री प्रीति कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। यात्रा के मुख्य संयोजक श्री अशोक कुमार वर्मा तथा मुख्य अतिथि श्री भूपेंद्र आलोरिया की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
इस अवसर पर भामाशाह एवं सहयोगी अधिवक्ता साथियों –
श्री डिप्टी नारायण कोली, श्री भूपेंद्र आलोरिया, श्री मनोज चिरानिया, श्री रामजीलाल वर्मा, श्री राकेश कुमार बैरवा, श्री राजेंद्र सबल, सुश्री मीनू वर्मा, श्री अनिल कुमार बैरवा, श्री दिनेश कुमार बैरवा, श्री नवरत्न सिंह, श्री रामस्वरूप बैरवा आदि – का सम्मान माला, उदयपुर की शान साफा, दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
स्टेज एंकरिंग की जिम्मेदारी श्री भीष्म असवाल ने अपने शानदार भाषा कौशल से निभाई और सभी उपस्थित महानुभावों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर संस्था ने यह भी संकल्प लिया कि अनुसूचित जाति अधिवक्ता साथी, जो अपनी-अपनी बार एसोसिएशनों में चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें संस्था पूरा समर्थन एवं सहयोग देगी।
यात्रा की सुनहरी यादों को संजोने हेतु सभी अधिवक्ताओं ने फोटो फ्रेम बनवाए, जो संस्था की प्रथम भ्रमण यात्रा की एक अविस्मरणीय स्मृति के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे।
यात्रा में सहभागी रहे सभी अधिवक्ता साथियों को संयोजक मंडल की ओर से स्मृति चिन्ह स्वरूप बैग प्रदान किए गए। संस्था आशा करती है कि भविष्य में भी इसी प्रकार की यात्राएँ और रुचिकर गतिविधियाँ आयोजित कर सदस्यों के बीच एकता और सौहार्द को सुदृढ़ किया जाएगा।
समापन पर संस्था के उपाध्यक्ष श्री सुभाष बींवाल एवं महासचिव श्री राजेश वर्मा ने उपस्थित सभी अधिवक्ता साथियों का आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
आपके अपने
सुभाष बींवाल, एडवोकेट
(उपाध्यक्ष)
राजेश वर्मा, एडवोकेट
(महासचिव)
डॉ. अंबेडकर अधिवक्ता संस्था राजस्थान
एवं समस्त कार्यकारिणी व सदस्य
