MARUDHARHIND NEWS

कोटपूतली उपकारागृह का औचक निरीक्षण, कारागृहों में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस की बड़ी कार्रवाई

एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई के नेतृत्व में तीन टीमों ने किया सघन चेकिंग, बंदियों से वार्ता – कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली, नियमित चेकिंग का रहेगा सिलसिला

कोटपूतली-बहरोड़, 22 जुलाई।

पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार कारागृहों में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए समय-समय पर सघन चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई (IPS) के नेतृत्व में कोटपूतली उपकारागृह का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी कोटपूतली बृजेश चौधरी की मौजूदगी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली वैभव शर्मा, वृत्ताधिकारी कोटपूतली राजेंद्र कुमार बुरड़क , थाना अधिकारी कोटपुतली राजेश कुमार शर्मा, थाना अधिकारी पनियाला मोहर सिंह, प्रदीप यादव थाना अधिकारी महिला थाना, बाबूलाल मीणा थाना अधिकारी सरुंड तथा रिजर्व पुलिस लाइन कोटपूतली-बहरोड़ के अधिकारी व जवान शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान पुलिस बल को तीन टीमों में विभाजित किया गया, जिन्होंने एक साथ जेल परिसर का निरीक्षण कर बैरकों, भोजनालय और अन्य हिस्सों की गहन चेकिंग की। इस दौरान विचाराधीन 123 बंदियों से सीधी वार्ता की गई और उनकी समस्याओं एवं सुविधाओं की जानकारी ली गई। तलाशी के दौरान जेल में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या प्रतिबंधित सामग्री नहीं मिली।

जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने कहा कि कारागृहों को अपराध और अवैध गतिविधियों से मुक्त रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। भविष्य में भी समय-समय पर औचक निरीक्षण अभियान जारी रहेंगे ताकि जेल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।

Report -seetaram gupta (kotputli)