गुर्जर छात्रावास में प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

विधायक हंसराज पटेल ने किया प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान

कोटपूतली।

गुर्जर छात्रावास, कोटपूतली में गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल रहे। इस अवसर पर विधायक पटेल का समाज के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

अपने संबोधन में विधायक हंसराज पटेल ने कहा कि यह सम्मान समारोह हमारे समाज की उभरती हुई प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन और प्रेरणा का माध्यम है। उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं में शिक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता और उत्कृष्टता की भावना हम सभी के लिए गर्व का विषय है। शिक्षा ही वह माध्यम है, जो व्यक्तित्व निर्माण और समाज के सर्वांगीण विकास की दिशा तय करती है।

विधायक ने सभी सम्मानित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि निरंतर परिश्रम व अनुशासन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। समारोह में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

REPORT -SEETARAM GUPTA(KOTPUTLI)