गंडाला गांव में बदमाशों का आतंक: एटीएम कैश वैन के तोड़े शीशे

न्यूजचक्र (रमेशचंद्र) नीमराना थाना क्षेत्र के गंडाला गांव में मंगलवार देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों के शीशे तोड़कर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया। दोनों गाड़ियां सीएमएस और एजीएस सिक्योर वैल्यू कंपनी की थीं, जिनका उपयोग एटीएम मशीनों में नकदी डालने के लिए किया जाता है।

पीड़ित चालक अरविंद जो दोनों गाड़ियों का चालक है, ने बताया कि एजीएस कंपनी की गाड़ी करीब छह महीने से उनके घर के बाहर खड़ी है क्योंकि कंपनी अब बंद हो चुकी है। जबकि सीएमएस कंपनी की गाड़ी से वह रोजाना विभिन्न एटीएम मशीनों में रुपये भरने का कार्य करते हैं। अरविंद के अनुसार, मंगलवार शाम को लगभग 8बजे वे एटीएम मशीनों में नकदी डालने के बाद गाड़ी को घर के बाहर पार्क कर सो गए थे। लेकिन रात करीब 11 बजे अज्ञात असामाजिक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी दोनों गाड़ियों के सामने के शीशे तोड़ दिए और फरार हो गए।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने नीमराना थाना पुलिस को इस संबंध में सूचना दी है। ग्रामीणों का कहना है कि रिहायशी क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं पुलिस गश्त की कमी और असामाजिक तत्वों के बढ़ते हौसले को दर्शाती हैं।पुलिस पर सवाल, सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता,स्थानीय लोगों ने मांग की है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त को बढ़ाया जाए और शीघ्र ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।