अलवर,कठूमर।मनोज बेनीवाल कृषि विभाग के द्वारा की कार्यवाही तीन खाद बीज विक्रेताओं के लाइसेंस किए निरस्त। जिसमें मैसर्स खण्डेलवाल खाद बीज भण्डार, खौखर तह० कठूमर मैसर्स शुभम खाद बीज भण्डार, खौखर तह० कठूमर एवं मैसर्स अश्वनी एण्ड संस, बहतुखुर्द, कठूमर के निलम्बित लाईसेन्स का प्रस्तुत जवाब संतोषजनक नही पाये जाने के कारण उक्त तीनो फर्मों के लाईसेंस निरस्त कर दिये गये है। फर्मों के द्वारा उर्वरक स्टॉक रजिस्टर सही तरीके से संधारित नही करना, आदान परिसर पर उर्वरको का स्टॉक एवं मूल सूची का प्रदर्शन नही करना, उर्वरक का बेचान बिना पौश मशीन एवं अधिक दर पर किया गया, जो कि उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 का उल्लंघन है। इस कारण तीनो फर्मों के लाईसेन्स निरस्त किये गये।
जिले के सभी आदान विक्रेताओ को सूचित किया जाता है कि उर्वरक का बेचान निर्धारित दर पर पोश के माध्यम से ही करे। यदि कोई आदान विक्रेता उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।