अग्रवाल समाज समिति का वार्षिक अधिवेशन व सम्मान समारोह भव्यता के साथ सम्पन्नप्रतिभाओं और स्वर्ण जयंती दंपतियों का अभिनंदन, 22 सितंबर को निकलेगी भव्य शोभायात्रा, सांस्कृतिक संध्या ने बांधा समा

कोटपूतली।

अग्रवाल समाज समिति कोटपूतली द्वारा श्री अग्रसेन भवन में अग्र महोत्सव 2025 के अंतर्गत समाज का वार्षिक अधिवेशन, प्रतिभा सम्मान समारोह एवं स्वर्ण जयंती वर्ष पूर्ण कर चुके वृद्ध दंपतियों का अभिनंदन कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास और भव्यता के साथ आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ अग्रसेन भगवान एवं कुलदेवी लक्ष्मी माता के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में लेखा अधिकारी संजय कुमार गर्ग, उद्योगपति एवं समाजसेवी अशोक बंसल तथा पूर्व प्राचार्य मुरारी लाल गुप्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल समाज समिति कोटपूतली के अध्यक्ष योगेश शरण बंसल ने की।

समारोह में अतिथियों का माल्यार्पण, दुपट्टा ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। समाज के वे वृद्ध दंपति, जिनके वैवाहिक जीवन को 50 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और दोनों स्वस्थ एवं जीवित हैं, उन्हें मोतियों की माला और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समाज की प्रतिभाओं का भी अभिनंदन हुआ। कक्षा 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और माला पहनाकर गौरवान्वित किया गया। इसी क्रम में चिकित्सा और समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले डॉ. अश्वनी गोयल सहित अनेक भामाशाहों को सम्मानित किया गया।

वार्षिक अधिवेशन में समाज को और सशक्त व संगठित बनाने पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए समाज के सभी वर्गों से सक्रिय सहयोग का आह्वान किया गया। इस अवसर पर समाज के महिला-पुरुष, पूर्व अध्यक्ष, युवा वर्ग और बालक-बालिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अध्यक्ष योगेश शरण बंसल ने सभी अतिथियों एवं समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को अग्रसेन महाराज की भव्य शोभायात्रा बैंड-बाजों, ढोल-नगाड़ों और झूमते-गाते समाजबंधुओं के साथ नगर के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी। बाजारों में तोरण द्वार और फ्लेक्स सजाकर तैयारियां की जा चुकी हैं।

अग्र महोत्सव 2025 के तहत रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में भी शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। पटौदी एंड ग्रुप द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा तथा वृत्त अधिकारी कोटपूतली राजेंद्र बुरडक रहे व थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा रहे। अतिथियों का स्वागत दुपट्टा ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष योगेश शरण बंसल ने समस्थानिक क्यों का आभार प्रदर्शन किया।
यह आयोजन समाज की परंपरा, संस्कृति और एकता का अनूठा उदाहरण बनकर उपस्थित लोगों के लिए अविस्मरणीय साबित हुआ।

Report–seetaram gupta (kotputli)