



कोटपूतली, 29 जून।
मानव स्थली विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बड़ावास कोटपूतली में आज सत्र 2024-25 में कक्षा 5वीं, 8वीं व 10वीं में शानदार परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में विजय यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस विजय यात्रा ने न केवल विद्यार्थियों के चेहरे खिला दिए, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार और अभिभावकों के हृदय को भी गौरव और प्रसन्नता से भर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में हुई, जहां विद्यार्थियों का स्वागत विद्यालय परिवार द्वारा माला और राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा पहनाकर किया गया। इसके पश्चात छात्रों की विजय यात्रा निकाली गई, जिसमें माता-पिता और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मार्ग में फूलों से स्वागत किया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने घर-घर जाकर अपने अभिभावकों से आशीर्वाद लिया और विद्यालय परिवार ने प्रत्येक परिवार का अभिनंदन कर अपने दायित्व को सार्थक किया। अभिभावकों द्वारा जो स्नेह और सहयोग विद्यालय को प्राप्त हुआ, उसके लिए विद्यालय सदैव आभारी रहेगा।
विद्यालय के निदेशक दुर्गा प्रसाद मिश्रा एवं प्रधानाचार्य कमलेश कुमार अग्रवाल ने इस सफलता पर समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि “यह विजय यात्रा केवल अंकों की नहीं, बल्कि संस्कार, परिश्रम और सहयोग की यात्रा है, जो भविष्य की उज्ज्वल दिशा की ओर अग्रसर है।”
विद्यालय की यह अभिनव पहल विद्यार्थियों को न केवल प्रेरित करेगी, बल्कि अभिभावकों से जुड़ाव को और सशक्त बनाएगी।





