मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना उपखंड के शाहजहांपुर में शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड स्कूल शाहजहांपुर में पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक रंगों से सजे तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रमेश सिंहवैया ने की, जबकि उप प्रधानाचार्य रेनू भाटिया एवं स्कूल के निर्देशक रूपेश यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

महोत्सव के दौरान बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी लोकगीतों और नृत्य की शानदार झलकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों में लोक संस्कृति एवं परंपराओं के प्रति भाव जाग्रत करने का सफल प्रयास किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका माही मैडम का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने बच्चों को पूरी निपुणता से प्रशिक्षित किया।

इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकगण – महेंद्र, वीरेंद्र, कमल महाशी, दीपक यादव, रितु शेखावत, ज्योति, रेखा यादव सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। वहीं, शारीरिक शिक्षक सरजीत, प्रदीप चौहान व राजा पंडित की उपस्थिति ने आयोजन को और गरिमा प्रदान की।

कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों के उत्साह और परंपरागत तीज गीतों की मधुर धुनों के साथ हुआ, जिसमें सभी ने संस्कृति के इस जीवंत उत्सव को हर्षोल्लास से मनाया।