कानून मंत्री जोगाराम पटेल एवं विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अश्वनी शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे उपस्थित




जयपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जयपुर महानगर द्वारा ऑपरेशन सिंदूर अभियान को समर्पित ग्रीष्मकालीन कार्यशाला श्रृंखला ‘आरोहण एवं व्यक्ता’ का समापन समारोह आर.ए. पोद्दार संस्थान, राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित हुआ।
समारोह में राजस्थान सरकार के कानून मंत्री जोगाराम पटेल एवं विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अश्वनी शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं में आत्मनिर्भरता, कौशल विकास और राष्ट्रसेवा की भावना को जागृत करने वाली इन कार्यशालाओं की सराहना की।
इन ग्रीष्मकालीन शिविरों के अंतर्गत 250 से अधिक छात्रा बहनों को स्पोकन इंग्लिश, ब्यूटीशियन, लेखन और पेंटिंग जैसी विधाओं में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। ये सभी छात्राएँ महारानी महाविद्यालय, जयपुर की हैं।
साथ ही, जवाहर नगर झुग्गी बस्ती के 80 से अधिक विद्यार्थियों को संगीत की विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित किया गया, जिससे उनमें आत्मविश्वास व रचनात्मकता को बढ़ावा मिल सके।
समारोह में छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए और कला एवं रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रशिक्षण की प्रभावशीलता को दर्शाया। प्रशिक्षकों को भी मंच पर सम्मानित किया गया।
विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित इस शिविर ने सेवा, शिक्षण और संस्कार के मूल भावों को केंद्र में रखते हुए समाज के उपेक्षित वर्ग तक ज्ञान और कौशल का विस्तार किया।
REPORT-SEETARAM GUPTA