MARUDHARHIND NEWS

नीमराना में भव्य मंदिर का लोकार्पण: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने की प्राण प्रतिष्ठा में शिरकत, उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित सिटी सेंटर हाउसिंग सोसायटी में नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन मंगलवार को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया। मंदिर में बजरंगबली, दुर्गा माता, राधा-कृष्ण एवं शिव परिवार की मूर्तियों की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई।

इस पंचदिवसीय धार्मिक आयोजन की शुरुआत सोमवार को हुई थी। मंगलवार को हवन, भजन-सत्संग, ब्रह्म भोज और विविध धार्मिक अनुष्ठानों के साथ समारोह का मुख्य आयोजन संपन्न हुआ। केंद्रीय मंत्री ने पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पूजा विधि आचार्य विक्रम दत्त शास्त्री एवं पं. रविंद्र शर्मा के नेतृत्व में की गई।

कार्यक्रम के दौरान पारले स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

समारोह में बाबा खेतानाथ मंदिर के महंत शंकर नाथ महाराज, पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना, जिला भाजपा अध्यक्ष महासिंह चौधरी, अलवर शहर पूर्व विधायक बनवारीलाल सिंघल, पूर्व जिला अध्यक्ष बलवान सिंह यादव, उम्मेद सिंह भाया,पूर्व प्रधान सविता यादव, इंदर यादव,भाजपा नेत्री अंजली यादव, जिला प्रमुख बीएस चौधरी (अध्यक्षता में) जादूगर शिव कुमार, एडवोकेट नरेंद्र धनवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश खंडेलवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

किशनगढ़ बास पूर्व विधायक रामहेत यादव, मुंडावर पूर्व प्रधान समी चौधरी, अधिवक्ता एमडी शर्मा, प्रेम छिल्लर, श्रीकांत पंसारी, कमल बैसवानी, सोनीका देवी, पूर्व सरपंच सतीश मुद्गल, योगेंद्र यादव, समाजसेवी अंकुश छिल्लर, बाबूलाल चर्खिय सहित अनेक गणमान्य अतिथियों एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

भजन संध्या में श्रद्धेय महाराज कुत्तीनाथ, रूपदास महाराज, मुनिनाथ महाराज व शिवकृपाल महाराज की संगीतमय भजनों की प्रस्तुति से माहौल भक्तिरस में डूब गया।