मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना के ईश्वरीसिंहपुरा में सोमवार शाम को एक खेत में रखी कड़बी में अचानक आग लग गई। घटना मनोहर हॉस्पिटल के पास आशादीप सोसायटी के पास हुई। सूचना मिलते ही नीमराना फायर स्टेशन प्रभारी मेघराज यादव के नेतृत्व में दमकल की दो गाड़ियाँ मौके के लिए रवाना की गईं।
गार्डर ने बाधित की राह
हालांकि, घटनास्थल से करीब 100 मीटर पहले ओवरलोड वाहनों की रोकथाम के लिए लगाए गए गार्डर ने दमकल की राह रोक दी। मजबूरन फायर टीम को ईश्वरीसिंहपुरा गांव की तरफ से पहाड़ की तलहटी में बने कच्चे रास्ते से करीब एक किलोमीटर लंबा चक्कर काटकर घटनास्थल तक पहुँचना पड़ा।

फायर टीम ने दिखाया साहस
फायर प्रभारी मेघराज यादव ने बताया कि, “टीम तुरंत रवाना कर दी गई थी, लेकिन गार्डर के कारण थोड़ी देरी हुई। इसके बावजूद आग को फैलने से पहले काबू में ले लिया गया।” घटना में किसान की लगभग 50 मण कड़बी जलकर राख हो गई।
सावधानी बरतने की अपील
यादव ने दीपावली पर्व के दौरान नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि “थोड़ी-सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती है।” फायर टीम ने अपनी तत्परता और साहस से आग को फैलने से रोक लिया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।





