कोटपूतली, 24 अगस्त।

जयपुर से प्रकाशित हिन्दी दैनिक हमारा समाचार और बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजे के संयुक्त तत्वावधान में कोटपूतली में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। यह समारोह आगामी 25 अगस्त, सोमवार को होटल दीवान रीजेंसी कोटपूतली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। इस अवसर पर जिला कोटपूतली-बहरोड़ क्षेत्र के कक्षा 12वीं (सीबीएसई एवं आरबीएसई) बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और पदक देकर सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में स्थानीय पत्रकारों व गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी रहेगी, जो मेधावी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करेंगे। हमारा समाचार के संपादक व प्रकाशक रामनिवास मंडोलिया ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभाओं को पहचान देना और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना है।
जिला संवाददाता दिनेश सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षा प्रेमी और विद्यार्थी भाग लेंगे। समारोह में छात्रों को आशीर्वाद स्वरूप प्रोत्साहित करने के लिए अतिथि भी आमंत्रित किए गए हैं।
Report -seetaram gupta (kotputli)





