मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना उपखंड क्षेत्र के गुगलकोटा गांव के पास रेवाड़ी रोड स्थित एएलपी कंपनी के स्क्रैप गोदाम में शनिवार शाम करीब 5 बजे भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। गूगलकोटा सरपंच श्याम सुंदर यादव ने बताया कि गांव के पास स्थित कंपनी के स्क्रैप गोदाम में अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी।

आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया, लेकिन कंपनी की अपनी फायर ब्रिगेड गाड़ी, जो ग्राम पंचायत को भेंट की जानी थी, समय पर मौके पर पहुंच गई और फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। सरपंच श्याम सुंदर यादव ने बताया कि गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
इस संबंध में शाहजहांपुर थाना प्रभारी मनोहर लाल मीणा ने बताया कि “हमें घटना की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।” वहीं घीलौट औद्योगिक क्षेत्र दमकल केंद्र प्रभारी मंजीत ने भी कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया।






