दीपावली पर रौनक, पर रही थोड़ी मायूसी — धनतेरस पर बर्तनों की हुई सीमित खरीदारी

कोटपूतली।

दीपावली पर्व पर इस बार बाजारों में रौनक तो दिखी, लेकिन खरीदारी पिछले साल की तुलना में कुछ कम रही। धनतेरस के अवसर पर जहां परंपरागत रूप से लोग नए बर्तन खरीदकर शुभारंभ करते हैं, वहीं इस बार महंगाई का असर बाजार में साफ दिखाई दिया।

शहर के प्रमुख बाजारों में महिलाओं और ग्रामीण इलाकों से आए लोगों ने बर्तनों, पूजन सामग्री और दीप सजावट की खरीदारी की। श्री दुर्गा बर्तन भंडार के संचालक किशन लाल गुप्ता व अनिल मंगल ने बताया कि “धनतेरस पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन इस बार ग्राहकों की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में कुछ कम रही। फिर भी लोगों ने अपनी परंपरा को निभाते हुए खरीदारी की है।”

व्यापारियों के अनुसार, सोना-चांदी और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की तुलना में बर्तनों की मांग थोड़ी कम रही, हालांकि शाम तक बाजारों में भीड़ बढ़ने से थोड़ी रौनक लौट आई। दीपावली के निकट आते ही मिठाई, कपड़ों और सजावटी सामान की दुकानों पर अब ग्राहक बढ़ने लगे हैं, जिससे व्यापारियों को अगले दो दिनों में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।

REPORT-SEETARAM GUPTA (KOTPUTLI)