कोटपूतली-बहरोड़।



जिला कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रखी है। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई (IPS) के निर्देशन में विभिन्न थानों की टीमों ने तीन अलग-अलग मामलों में कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहले मामले में कोटपूतली थाना पुलिस ने अवैध अतिक्रमण करने वाले चार आरोपियों — दिनेश रावत पुत्र लीलाराम निवासी चिमनपुरा थाना पनियाला, ओमप्रकाश पुत्र लक्ष्मण निवासी खुर्दी थाना कोटपूतली, जगदीश पुत्र सुंदलाल निवासी खुर्दी थाना कोटपूतली और गोदाराम पुत्र फूलाराम निवासी नौरंगपुरा थाना सरुंड — को गिरफ्तार किया। मामला वर्ष 2018 में खरीदे गए भूखंड पर कब्जे से जुड़ा है। परिवादी गजराज सिंह की अनुपस्थिति में आरोपियों ने जेसीबी से चारदीवारी तोड़कर कब्जा करने की कोशिश की थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से बनाई जा रही चारदीवारी को ध्वस्त कराया और आरोपियों को हिरासत में लिया। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा (RPS) और वृताधिकारी कोटपूतली राजेन्द्र कुमार बुरडक (RPS) के सुपरविजन में थाना कोटपूतली के थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम शामिल थी।
दूसरे मामले में थाना बासदयाल क्षेत्र के ग्राम भूरी डूंगरी तन बड़ा गाँव में जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में चचेरे भाई पर थार चढ़ाने व हमला करने के मामले में तीन आरोपी — श्यामलाल पुत्र बाबूलाल सैनी, नेतराम पुत्र बाबूलाल सैनी और विक्रम सैनी पुत्र लीलाराम सैनी, निवासी भूरी डूंगरी तन बड़ा गाँव — को गिरफ्तार किया गया। इस घटना में दोनों पक्षों के दस से अधिक लोग घायल हुए थे। मामला प्रकरण संख्या 155/2025 धारा 115(2), 126(2), 110, 109(2), 190, 191(2), 191(3), 125 बीएनएस के तहत दर्ज है। इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा (RPS) और वृताधिकारी बानसूर दशरथ सिंह (RPS) के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रदीप सिंह उपनिरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने काम किया, जिसमें हेड कांस्टेबल देवी सिंह, कांस्टेबल महिपाल सिंह, सायरमल, शीशराम, सुरेंद्रपाल और दीपक कुमार शामिल थे।
तीसरे मामले में थाना हरसौरा पुलिस ने वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मारपीट के प्रकरण संख्या 166/2025 में फरार आरोपी कर्मवीर पुत्र देवकरण उर्फ पप्पू गुर्जर (उम्र 23 वर्ष) निवासी उखलेडा को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक के घर में घुसकर हमला किया था। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा (RPS) के सुपरविजन और वृत्ताधिकारी बानसूर दशरथसिंह (RPS) के निर्देशन में थानाधिकारी प्रकाशसिंह उपनिरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने अंजाम दी, जिसमें राजवीरसिंह सउनि, अमरचन्द कानि. नं. 492 और सुरेन्द्रसिंह कानि. नं. 984 शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई (IPS) ने कहा कि जिले में अवैध कब्जा, जमीनी विवाद या किसी भी प्रकार की आपराधिक हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में कानून के तहत कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।





