पुलिस शहीद दिवस पर शहीदों को नमन — कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस लाइन में हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम

कोटपूतली।

21 अक्टूबर को कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस लाइन में पुलिस शहीद दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने पिछले वर्ष के दौरान देशभर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए 186 पुलिसकर्मियों के नाम पढ़े और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के दौरान 27 जवानों की टुकड़ी द्वारा तीन राउंड फायर कर शहीदों को सलामी दी गई, जो अत्यंत अनुशासित और भावनात्मक क्षण रहा। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) वैभव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नीमराना) शालिनी राज, वृत अधिकारी (कोटपूतली) राजेन्द्र बुरड़क, थाना अधिकारी कोटपूतली राजेश कुमार शर्मा, जिले के सीओ, थाना अधिकारी, पुलिस अधिकारी और जवानों ने भी पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया।

कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने कहा कि शहीद पुलिसकर्मी हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने अपने कर्तव्यपालन के दौरान जिस साहस, निष्ठा और सेवा भावना का परिचय दिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए अनुकरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग अपने इन वीर साथियों के त्याग को सदैव स्मरण रखेगा और समाज की सुरक्षा के लिए समर्पित रहेगा।

इस दौरान उन्होंने दीपावली पर्व पर कोटपूतली-बहरोड़ क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और समस्त पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को उनकी उत्कृष्ट ड्यूटी और सतर्कता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि “पूरी टीम ने त्योहारों के दौरान जनता की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने में उत्कृष्ट समन्वय और प्रतिबद्धता दिखाई है, जो सराहनीय है।”

कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और जवानों ने मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पुलिस लाइन परिसर में सादगी और गरिमा के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

REPORT -SEETARAM GUPTA (KOTPUTLI)