बारिश के चलते दो दिन का अवकाश और बढ़ा

1 और 2 अगस्त को भी बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र

कोटपूतली-बहरोड़, 31 जुलाई 2025।


जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और आगामी दो दिनों के लिए मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर एक बार फिर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश बढ़ा दिया है।

जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी ने आदेश जारी कर 1 और 2 अगस्त 2025 को भी जिले के समस्त सरकारी और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। आदेश में कहा गया है कि भारी वर्षा के कारण छात्रों और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी 30 और 31 जुलाई को बारिश के कारण अवकाश घोषित किया गया था। अब दो दिन का और अवकाश जोड़ने के साथ कुल चार दिन तक जिले के बच्चों को स्कूल और आंगनबाड़ी से राहत मिली है।

जारी आदेश में यह भी निर्देश दिए गए हैं कि जिले में संचालित सभी शैक्षणिक और आंगनबाड़ी संस्थान अवकाश के दौरान पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। यदि कोई संस्था प्रमुख आदेश की अवहेलना करता है तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों और शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को आदेश की अनुपालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

REPORT -SEETARAM GUPTA