MARUDHARHIND NEWS

बेकाबू ट्रेलर पुलिया से नीचे गिरा, बड़ा हादसा टला कोटपूतली के एनएच-48 स्थित पुतली पुलिया पर हुआ हादसा, चालक घायल

कोटपूतली। 

एनएच-48 पर स्थित पुतली पुलिया के पास एक बेकाबू ट्रेलर अचानक पुलिया से नीचे गिर गया। तेज आवाज के साथ ट्रेलर के गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। नीचे खड़े लोगों में भगदड़ की स्थिति बन गई, हालांकि गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि चालक घायल हो गया। घायल चालक को तुरंत राजकीय बीडीएम अस्पताल, कोटपूतली में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही कोटपूतली व्रताधिकारी राजेंद्र बुरडक व थाना अधिकारी राजेश कुमार शर्मा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में क्रेन की सहायता से ट्रेलर को हटवाया गया।

Report -seetaram gupta kotputli