कोटपूतली-बहरोड़, 29 जुलाई।


जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कोटपूतली-बहरोड़ में मंगलवार को एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई (आईपीएस) की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, थानाधिकारी और अपराध सहायक मौजूद रहे। बैठक में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निस्तारण और पुलिसिंग की पारदर्शिता को लेकर गहन मंथन किया गया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली वैभव शर्मा, एएसपी नीमराना शालिनी राज, डीएसपी कोटपूतली राजेन्द्र कुमार बुरड़क, डीएसपी विराटनगर शिप्रा राजावत, डीएसपी बहरोड़ कृतिका यादव और डीएसपी नीमराना सचिन शर्मा ने भी भाग लिया।
एसपी बिश्नोई ने जिले में अपराधों की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को संज्ञेय अपराधों में कमी लाने, लोकल और स्पेशल एक्ट के प्रकरणों में प्रभावी कार्रवाई करने और महिला अत्याचार, पोक्सो, बलात्कार एवं एससी/एसटी प्रकरणों को दो माह में निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन गंभीर मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गोष्ठी में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण, चालान व एफआर समय पर न्यायालय में प्रस्तुत करने, सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट और राजपासा के तहत सख्त कार्यवाही करने, वांछित एवं उद्घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।
चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए रात्रि गश्त बढ़ाने, भू-माफिया, शराब माफिया व मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, जप्तशुदा वाहनों का निस्तारण जल्द कराने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और सम्पत्ति अपराधों में बरामदगी प्रतिशत बढ़ाने जैसे बिंदुओं पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया।
साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे को देखते हुए आमजन को जागरूक करने, समन और वारंटों की समय पर तामील, आसूचना तंत्र को मजबूत बनाने और पुलिस कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने पर विशेष बल दिया गया।
गोष्ठी के समापन पर एसपी बिश्नोई ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन से मधुर व्यवहार रखें, नियमित जनसुनवाई करें और जन समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस की प्रभावी और संवेदनशील कार्यशैली से ही जनता का विश्वास जीता जा सकता है।
REPORT-SEETARQM GUPTA