कोटपूतली-बहरोड़।


जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ बनाए रखने और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई, (आईपीएस )के निर्देशन में शनिवार को जिले के सभी थाना अधिकारियों ने पुलिस जाब्ते के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त की।
गश्त के दौरान मुख्य बाज़ारों, सार्वजनिक स्थलों, संवेदनशील क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। यह कार्रवाई आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित करने की दृष्टि से की गई।
पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी सुरक्षा संबंधी चिंताओं को जाना और उन्हें पुलिस की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
जिला पुलिस की इस सक्रियता को लेकर आमजन में सुरक्षा की भावना और पुलिस के प्रति सकारात्मक विश्वास दिखाई दिया। पुलिस अधीक्षक ने इस प्रकार की नियमित गश्त को आगे भी जारी रखने के निर्देश दिए हैं। कोटपूतली में भी डीवाईएसपी राजेंद्र बुरडक, कोटपूतली थाना अधिकारी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में भी पैदल मार्च किया गया।
रिपोर्ट-सीताराम गुप्ता(कोटपूतली)