मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद) नीमराना उपखंड के फौलादपुर ग्राम पंचायत के बावड़ी गांव में शहीद एएसआई शमशेर सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रतिमा का अनावरण कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्ति

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंडावर विधायक ललित यादव ने की। इस अवसर पर जिला प्रमुख बीएस चौधरी, मुंडावर पूर्व विधायक मनजीत चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष महा सिंह चौधरी एवं इंदर यादव, नीमराना पूर्व प्रधान बलवान सिंह यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। शहीद की प्रतिमा अनावरण के बाद केंद्रीय मंत्री ने की जनसुनवाई ।

प्रतिमा अनावरण के बाद केंद्रीय मंत्री के द्वारा जाट बहरोड, भुगंडा अहीर जालावास, मोलावास सहित कई गांव के ग्रामीणों की जन समस्या सुनी। शहीद एएसआई शमशेर सिंह का जन्म बावड़ी गांव तहसील नीमराना हाल जिला कोटपूतली बहरोड़ में 7 अक्टूबर 1970 को हुआ था।

उन्होंने 1 अप्रैल 1990 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे और देश के अलग-अलग राज्यों में सेवा दी। 3 दिसंबर 2014 को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की ड्यूटी के दौरान आतंकवादियों के हमले में शहीद हो गए।

कार्यक्रम के दौरान नीमराना उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह यादव, तहसीलदार रामनिवास गोठवाल, विकास अधिकारी नरेंद्र शर्मा, डीएसपी सचिन शर्मा, शाहजहांपुर थाना प्रभारी मनोहर लाल,

डीआईजी लालचंद यादव CRPF, अक्षय कुमार सहायक कमांडेंट RAF 83 बटालियन जयपुर, अमरजीत सिंह नरेंद्र सिंह, राजेश कुमार यादव सहायक कमांडेंट ग्रुप केंद्र प्रथम अजमेर, मनमोहन सामोता इंस्पेक्टर CRPF 183 बटालियन पुलवामा, विशाल नायक हवलदार CRPF 183 बटालियन, आनंद सिंह CRPF 183 बटालियन,

विद्यासागर यादव पूर्व सरपंच फौलादपुर, बाबूलाल यादव पूर्व सरपंच, सुंदरपाल यादव पूर्व सरपंच, अजीत यादव सरपंच जालावास सहित काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।






