अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री का कोटपूतली में स्वागत
कोटपूतली, 30 अक्टूबर।



अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, राजस्थान के प्रदेश महामंत्री केशव गुप्ता व समिति के कोटपुतली बहरोड़ जिला अध्यक्ष ललित गोयल का खैरथल से जयपुर जाते समय कोटपूतली में समाजजनों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। दोपहर में एडवोकेट दिनेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में समाज के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दुपट्टा ओढ़ाकर और मालाएं पहनाकर गुप्ता का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर केशव गुप्ता ने कहा कि समाज की सबसे बड़ी शक्ति उसकी एकता है। जब समाज संगठित होता है, तो हर क्षेत्र में प्रगति स्वाभाविक रूप से होती है। उन्होंने कहा कि हमें सदैव अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के उद्देश्यों और प्रेरणा–पथ पर चलते हुए समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए।
गुप्ता ने उपस्थित जनों से आह्वान किया कि आने वाले समय में होने वाले वैश्य महासम्मेलन के वार्षिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और समाज की एकता व सहयोग की मिसाल पेश करें।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद रघुवीर गोयल, जिला मंत्री कुशल बिदारिया, एडवोकेट अभिषेक मोरीजावाला , सीताराम गुप्ता, गोपाल गुप्ता, आदित्य भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
REPORT -SEETARAM GUPTA KOTPUTLI





