MARUDHARHIND NEWS

स्व. बजरंग प्रसाद मित्तल की मूर्ति का अनावरण एवं गौशाला टीन शेड का उद्घाटन सम्पन्न

विधायक हंसराज पटेल रहे मुख्य अतिथि, गौसेवा को बताया सबसे बड़ा पुण्य कार्य

कोटपूतली।

उपखण्ड क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुरा स्थित श्री जगन्नाथ गौशाला में रविवार को संस्थापक स्वर्गीय बजरंग प्रसाद मित्तल की मूर्ति का अनावरण एवं नवनिर्मित टीन शेड का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हंसराज पटेल ने श्रद्धापूर्वक मूर्ति का अनावरण किया तथा गौशाला में नई टीन शेड का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर विधायक पटेल ने कहा कि गौसेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। मित्तल परिवार ने समाजहित में जो योगदान दिया है, वह सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

कार्यक्रम में हीरालाल रावत, डॉ. अश्वनी गोयल, डीवाईएसपी राजेंद्र बुरड़क तथा सरुण्ड थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

समारोह का संचालन मित्तल परिवार द्वारा किया गया, जिसमें डॉ. अरविंद मित्तल, शशि मित्तल (युवा भाजपा नेता), नरेश कुमार, सुभाष चंद, चौथमल मित्तल, दिलीप मित्तल सहित बड़ी संख्या में परिजन एवं ग्रामीणजन शामिल हुए।

कार्यक्रम में चिराग मीना, रोहिताश होल्दार, अलकेश मीना, बहादुर वेद, महेश मित्तल, ताराचंद मित्तल, नरेश गर्ग, मनोज बजाज, डॉ. अशोक गुप्ता, बिहारी लाल मित्तल, डूडसिंह शेखावत, बागोरा गुरुजी, सिम्भुद्स्याल गर्ग, रामानंद अग्रवाल, फतहचंद गुप्ता, गणेश गुप्ता, शंकर लाल कसाना, कमल गर्ग, मनोज गर्ग, गोपाल अग्रवाल, राजवीर यादव, प्रदीप बंसल, प्रदीप अग्रवाल, अरुण सैनी, सीताराम शर्मा, अशोक शर्मा, नरेश शर्मा, संजय सिंह, नरेड़ा लक्ष्मण सिंह, सोराम कुमावत, टीटू नाई, सवाई सिंह, पूर्व सरपंच महावीर सिंह, कमल सैनी, कमल कसाना, राजेश गुर्जर, दीपक, महेंद्र सैनी, चेयरमैन विनोद सिंह तंवर, भूपेंद्र यादव, योगेश पटेल, अशोक राज पटेल, अमित महेता, नितिन, सौरभ, शुभम, डॉ. मयंक, प्रवीण मित्तल, विकास आर्य, पवन जांगिड़, वेद प्रकाश शर्मा, वीरू कसाना, डेलीगेट आशु बजाज, कुलदीप शर्मा, दीपक शर्मा, विकास गुर्जर एवं सकड़ोग्रामवासी मौजूद रहे।

समारोह के अंत में अतिथियों का सम्मान किया गया तथा गौसेवा के संकल्प के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर संतोष गुर्जर पोटया और हनुमान कुम्हार द्वारा गोशाला में गायों के लिए पुनः अन्नकूट सेवा प्रारंभ की गई।

रिपोर्ट-सीताराम गुप्ता (कोटपूतली)