मरुधर हिंद न्यूज (रमेशचंद्र) नीमराना के दौसोद गांव में दो घोड़ी चोरी के मामले में कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अब तक घोड़ियों को बरामद नहीं किया और मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

पीड़ित सत्यनारायण पुत्र कुंदनलाल मेघवाल निवासी दौसोद ने बताया कि 25 जुलाई की रात उसकी दो घोड़ी चोरी हो गई थीं। शक के आधार पर गांव के गोविंद पुत्र छोटेलाल बावरिया और विकास पुत्र बजरंग राजपूत के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जो 31 जुलाई को दर्ज हो पाई।
सत्यनारायण का कहना है कि पुलिस कार्रवाई करने के बजाय मामले को रफा-दफा करने के लिए दबाव बना रही है और घोड़ियों के बिकने की बात कह रही है। आरोप है कि पुलिस ने ₹2 लाख लेकर मामला खत्म करने की पेशकश की, जबकि घोड़ियों की कीमत लगभग ₹8 लाख है।
ग्रामीणों ने मंत्री से इस मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मंत्री संजय शर्मा ने पुलिस को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इस संबंध में नीमराना थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू की गई है। उन्होंने समझौते की किसी भी बात से इनकार किया और कहा कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और घोड़ियों को बरामद कर पीड़ित को सौंपा जाएगा।