कोटपूतली, 20 जुलाई।


अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के खिलाफ पिछले 954 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे जोधपुरा संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन प्रकाश चंद सैनी के नेतृत्व में अलवर किसान सम्मेलन में जाते समय सौंपा गया।
संघर्ष समिति के सचिव कैलाश यादव ने डोटासरा को विस्तार से बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के संचालन से क्षेत्र में प्रदूषण, जल संकट और अन्य सामाजिक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, जिससे आमजन का जीवन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से जारी धरने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।
प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए समिति की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि वे इन मुद्दों को राजस्थान विधानसभा में उठाएंगे तथा शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों से बात करेंगे।
इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष सतपाल यादव, राकेश खोल (पाथरेड़ी), भूप सिंह धानका, रामनिवास योगी, सचिन यादव, गौतम सुरोलिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
REPORT-SEETARAM GUPTA