MARUDHARHIND NEWS

मुंडावर के बिजवाड़ चौहान में जलभराव की समस्या

नीमराना (रमेशचंद्र)

मरुधर हिंदन्यूज (रमेशचंद्र) मुंडावर उपखंड क्षेत्र के बिजवाड़ चौहान गांव में जलभराव ने ग्रामीणों का जीवन मुश्किल कर दिया है। गांव के मुख्य मार्ग पर तीन फीट तक पानी जमा होने से आमजन की आवाजाही बाधित हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत और प्रशासन की अनदेखी के चलते यह समस्या लगातार बनी हुई है। ग्राम सरपंच श्रीचंद सैनी के अनुसार, समस्या का मुख्य कारण पानी निकासी की उचित व्यवस्था का अभाव और गोचर भूमि पर हुआ अतिक्रमण है। उन्होंने बताया कि मुख्य रास्तों से सीवरेज पाइप लाइन डालकर गोचर भूमि में पानी निकालने की योजना बनाई गई है, लेकिन अतिक्रमण के कारण काम अटका हुआ है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का निपटारा नहीं किया गया तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। सरपंच ने आश्वासन दिया है कि जैसे ही अतिक्रमण हटाया जाएगा, जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान संभव होगा। मुंडावर राजस्थान के अलवर जिले में स्थित एक तहसील है, जिसकी जनसंख्या लगभग 2.31 लाख है। यह क्षेत्र अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए जाना जाता है। मुंडावर में कई महत्वपूर्ण संस्थान और कार्यालय हैं, जिनमें आदर्श पीएचसी, ग्राम पंचायत कार्यालय और जल सप्लाई कार्यालय शामिल हैं।