जब अर्चना, कौशानी, सयंतिका, उर्मिला, नुसरत, मिमी पर सवाल नहीं तो फिर कंगना रनौत पर क्यों?

Kangana Ranaut: कंगना रनौत के राजनीति में प्रवेश करते ही विवाद शुरू हो गए हैं. कंगना रनौत को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हिमाचल के मंडी से टिकट दिया है. इस खबर के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से कंगना की एक ग्लैमरस तस्वीर को शेयर करते हुए आपत्तिजनक कमेंट किया गया. कंगना से पहले और भी कई बेहद ग्लैमरस एक्ट्रेसेस ने राजनीति में अपने कदम रखे हैं और उन्हें टिकट भी मिले हैं.  

कंगना रनौत को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दे दिया है. वह हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ेंगी. कंगना के टिकट मिलने के बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से कंगना की एक बोल्ड तस्वीर को शेयर कर आपत्तिजनक कमेंट किया गया. कंगना पर सवाल उठाए गए, लेकिन कंगना से पहले और अब भी कई एक्ट्रेसेस को चुनाव के लिए टिकट मिले हैं. इन एक्ट्रेसेस के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी कई ग्लैमरस और बोल्ड तस्वीरें, लेकिन इन सब पर सवाल नहीं उठाए गए. तो क्या ऐसे में कंगना रनौत पर सवाल उठाना जायज है?