बसपा ने 9 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, सपा प्रत्याशियों के सामने इन बड़े चेहरों पर दाव लगाए।

BSP Candidates List: बीएसपी ने लोकसभा प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 नामों का ऐलान हुआ है, जिससे BSP की संख्या 25 तक पहुंच गई है।

इस नई सूची में मथुरा से कमलकांत उपमन्यु को प्रत्याशी बनाया गया है। फतेहपुर सीकरी से रामनिवास शर्मा का नाम तय है और फिरोजाबाद से सत्येंद्र जैन सौली का टिकट फाइनल हो गया है।

कानपुर से कुलदीप भदौरिया और अकबरपुर से राजेश कुमार द्विवेदी को बसपा ने दावेदार माना है। जालौन से सुरेश चंद्र गौतम, हाथरस से हेमबाबू धनगर, आगरा से पूजा अमरोही, और इटावा से सारिका सिंह बघेल को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है।

इसके अलावा, बिजनौर, नगीना, अयोध्या, उन्नाव, मुजफ्फरनगर, चंदौली, आंवला, शाहजहांपुर, बुलंदशहर और जालौन सीट पर भी BSP ने प्रत्याशी उतारे हैं।