19वां सांख्यिकी दिवस समारोह आयोजित:

“गुणवत्तापूर्ण आंकड़े ही विकास की सही दिशा तय करते हैं” 🔷- एडीएम ओमप्रकाश सहारण

कोटपूतली-बहरोड़(सीताराम गुप्ता)।

प्रो. प्रशांत चंद्र महालनोबिस के आर्थिक नियोजन और सांख्यिकी क्षेत्र में दिए गए अमूल्य योगदान के उपलक्ष्य में रविवार को 19वां सांख्यिकी दिवस समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। यह आयोजन कोटपूतली-बहरोड़ के होटल पैराडाइज में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण की अध्यक्षता में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग कार्यालय कोटपूतली-बहरोड़ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की थीम ‘ 75 Years of National Sample Survey’ पर केंद्रित रही, जिसमें जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत सांख्यिकी सेवा के अधिकारी, कर्मचारी, सेवानिवृत्तजन तथा विषय में रुचि रखने वाले कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
इस अवसर पर एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने सांख्यिकी विभाग को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योजनाओं की सफलता का आधार संख्यात्मक आंकड़े होते हैं। यदि आंकड़े सटीक, गुणवत्ता युक्त और पारदर्शी हों, तो नीतियों का क्रियान्वयन आमजन के हित में प्रभावी रूप से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रो. महालनोबिस के विचार आज भी सांख्यिकी क्षेत्र के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होते हैं।
समारोह में “कोटपूतली-बहरोड़ जिला: एक दृष्टि में फोल्डर 2025” का लोकार्पण किया गया। साथ ही राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री का लाइव प्रसारण भी कार्यशाला के दौरान उपस्थितजनों को दिखाया गया।
कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी बाबूलाल बैरवा ने ‘पंच गौरव कार्यक्रम’, एसडीजी व अन्य विभागीय गतिविधियों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे आधुनिक सांख्यिकीय विधियां प्रशासनिक पारदर्शिता और सुशासन में सहायक सिद्ध हो रही हैं।
मंच संचालन सांख्यिकी निरीक्षक विशम्भर दयाल गुर्जर ने किया, जिन्होंने प्रो. महालनोबिस की जीवनी और उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह में क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सांख्यिकी के व्यावहारिक महत्व को जाना।

सांख्यिकी दिवस का यह आयोजन न केवल आंकड़ों की उपयोगिता का संदेश लेकर आया, बल्कि भविष्य की योजनाओं के लिए एक दिशा भी तय कर गया।