भैंसलाना में विकास कार्यों की सौगात, विधायक हंसराज पटेल का भव्य स्वागत 

कोटपूतली, 29 जून।
“निरंतर विकास, हमारा प्रयास — प्रगतिशील भैंसलाना” का संकल्प लिए कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भैंसलाना में रविवार  को अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। इन सभी कार्यों को विधायक कोष से पूर्ण किया गया है, जो ग्रामीण जीवन की आधारभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए करवाए गए हैं।

कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं ने विधायक हंसराज पटेल का साफा व माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया।  जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों ने विकास कार्यों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि भैंसलाना गांव अब विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है।

लोकार्पण किए गए कार्यों में भैंसलाना गांव में हरफुल धानका के मकान से पानी की टंकी तक इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण शामिल है, जिसकी लागत 6.50 लाख रुपये रही। इसके अतिरिक्त डामर सड़क से मातादीन मूलचंद की ढाणी तक इंटरलॉकिंग सड़क (लागत 5.61 लाख) और डामर सड़क से कैलाश के मकान की ओर इंटरलॉकिंग सड़क (लागत 8.50 लाख) का निर्माण भी पूर्ण किया गया। साथ ही गांव में एक थ्री-फेस ट्यूबवेल का लोकार्पण किया गया, जिससे जल संकट से निजात मिलने की उम्मीद है।

इन कार्यों से क्षेत्र में न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि पानी और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति भी सहज रूप से संभव होगी। विधायक हंसराज पटेल ने इस मौके पर कहा कि कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को और तेज किया जाएगा और हर गांव तक जनसुविधाओं की रोशनी पहुंचेगी।

ग्रामवासियों ने इस विकास को जनसेवा की असली पहचान बताते हुए आभार जताया और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भैंसलाना और अधिक तरक्की की राह पर अग्रसर होगा। इस अवसर पर ग्रामीण, जनप्रतिनिधि सहित अनेक महिला पुरुष उपस्थित रहे।