राहगीर का अपहरण कर नगद व मोबाइल लूटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 किशोर निरुद्ध

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट पश्चिम के थाना करधनी पुलिस ने अपहरण और लूट की गंभीर वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार तथा दो किशोरों को निरुद्ध किया है। आरोपी सुनसान जगह से गुजर रहे राहगीरों को कार में डालकर मारपीट कर लूटपाट करते थे और कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाकर धमकाते थे।
9 सितंबर की रात करीब 8 बजे पीड़ित मनीष सिंह पंवार सुरजीत सिंह फार्म, पीथावास से गुजर रहा था। तभी सफेद कार से आए बदमाशों ने उसके साथ सरिये से मारपीट की, मुंह बांधकर गाड़ी में डाल लिया और सुनसान जगह ले जाकर कपड़े उतरवाकर वीडियो बना लिया। बदमाशों ने उसके पास रखे 6500 रुपये नगद और मोबाइल छीन लिया तथा धमकी दी कि वीडियो वायरल कर देंगे और रिपोर्ट दर्ज कराई तो जान से मार देंगे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीसीपी जयपुर पश्चिम आलोक सिंघल के निर्देशन और एसीपी झोटवाड़ा सुरेन्द्र सिंह राणावत के सुपरवीजन में थानाधिकारी करधनी सवाई सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पुराने चालानशुदा व संदिग्ध अपराधियों की पहचान पीड़ित से कराई। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने 13 सितंबर को दो आरोपियों –
विष्णु हरिजन उर्फ तिमोली (19) निवासी नांगल लाडी, हाल रूद्रा पैलेस होटल गोविन्दम टावर करधनी
निकेश वर्मा (21) निवासी गणेश वाटिका निवारू रोड करधनी
को गिरफ्तार किया। वहीं घटना में शामिल दो किशोरों को 14 सितंबर को निरुद्ध किया गया।

वारदात का तरीका
आरोपी रात के समय राहगीरों को निशाना बनाते थे। सुनसान जगह पर रोककर उन्हें जबरदस्ती कार में डालते, मारपीट करते और कपड़े उतरवाकर वीडियो बना लेते। इसके बाद वीडियो वायरल करने और थाने में रिपोर्ट न कराने की धमकी देकर पीड़ित से नगद व ऑनलाइन रुपये वसूलते थे।

इस कार्रवाई में थानाधिकारी सवाई सिंह, उपनिरीक्षक चन्द्रभान सिंह, हैड कांस्टेबल अमित सिंह, अजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल बाबूलाल, गजानन्द और रामसिंह (चौकी खोराबीसल) शामिल रहे।